चतरा डेस्क (मामून रशीद) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में एसआईटी ने चतरा-गिद्धौर मुख्य सड़क पर रामटुंडा फुटबॉल मैदान के सामने मिले शव के मामले का खुलासा कर दिया है। अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर शव को फेंका था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो लोगों को हसोत गांव से गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उक्त जानकारी मंगलवार को सदर थाना चतरा में प्रेस वार्ता के माध्यम से सिमरिया एसडीपीओ एके प्रियदर्शी ने दी।
एसआईटी ने मामले का किया खुलासा
एसडीपीओ एके प्रियदर्शी ने बताया कि 01 दिसंबर 2023 को चतरा-गिद्धौर मुख्य सड़क पर रामटुंडा फुटबॉल मैदान के सामने संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिला था और एक व्यक्ति गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गंभीर व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लेकिन उसकी भी इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या 398/23, दिनांक- 02/12/2023, धारा 302/120 (बी)/34 भादवि के तहत मामला दर्ज कराते हुए वादी राजेंद्र यादव ने हत्या का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में दस पुलिस पदाधिकारियों की एक एसआईटी का गठन कर कारवाई का निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा घटना की जांच के दौरान यह सामने आया कि यह घटना एक सुनियोजित हत्या थी।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
एसआईटी घटना में शामिल दो लोगों को हसोत गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हसोत गांव से सिकेन्द्र कुमार (20 वर्ष) तथा जितेंद्र कुमार (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना में संलिप्त दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लावा कंपनी का एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक कुमार प्रियदर्शी के साथ-साथ पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा, पुलिस निरीक्षक सह चतरा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सिकंदर सिंकू, सिपाही प्रकाश कुमार यादव (तकनीकी शाखा) एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Author: Shahid Alam
Editor