आज़ाद दर्पण डेस्क : कांग्रेस पार्टी के पलामू लोकसभा के सामान्य समिति की बैठक रविवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू लोकसभा के संयोजक भीम कुमार शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
वक्ताओं ने कहा : पलामू लोकसभा से चुनाव लड़े कांग्रेस
बैठक में सर्वसम्मति समिति से प्रस्ताव पास हुआ कि पलामू लोकसभा कांग्रेस पार्टी ही को लड़ना चाहिए। कांग्रेस के पलामू लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन जीत निश्चित हो जाएगी। इस संबंध में बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेगा और अपनी मांगों से अवगत कराएगा। बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पंचायत स्तर तक संगठन खड़ा होकर तैयार है और बूथ कमेटी के गठन का कार्य लगातार जारी है। बैठक के माध्यम से झारखंड सरकार के कांग्रेस पार्टी के मंत्रियों से पार्टी के कार्यकर्त्ताओं की भावनाओं को समझने और उनके अनुरूप कार्य करने का आग्रह वक्ताओं ने किया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय प्रभारी जितेंद्र कमलापुरी ने किया। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी दीनानाथ तिवारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, प्रदेश महासचिव विजय चौबे, चंद्रशेखर शुक्ला, श्याम नारायण सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी, रामाशीष पांडे, ओमप्रकाश अमन, पप्पू पासवान, पूर्णिमा पांडे, बलराम पांडे, भिखारी राम, राकेश चौबे, मुकेश सिंह, विकास सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor