Home » झारखंड » राँची » पलामू : प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कामयाबी, लेवी वसूलने की फिराक में पहुंचे चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पलामू : प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कामयाबी, लेवी वसूलने की फिराक में पहुंचे चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पलामू डेस्क : जिले के पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकास योजनाओं को बाधित कर लेवी वसूलने के काम में लिप्त जेजेएमपी के चार नक्सलियों को जिले की पांकी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहरा गांव से गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में लेवी की राशि वसूलने की फिराक में पहुंचे थे।

लेवी वसूलने की सूचना मिलने पर एसपी ने टीम गठन कर दिया था कारवाई का निर्देश 

इस मामले में एसपी ने बताया कि उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का दस्ता पांकी थाना क्षेत्र में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्रों व अन्य विकास योजनाओं में ठेकेदारों से लेवी की मांग कर रहा था। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि लेवी के लिए पर्चा साटकर जेजेएमपी द्वारा विकास योजनाओं को बाधित किया जा रहा है और ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि सूचना के सत्यापित किए जाने के बाद पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।

कारवाई के दौरान पकड़े गए चार उग्रवादी, हथियार भी हुआ बरामद

पुलिस टीम ने निर्देश के आलोक में कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर जब बिहरा गांव पहुंची तो वहां निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति दिखे। जब पुलिस ने उन्हें बुलाया तो वे लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उनकी पहचान जेजेएमपी के नक्सली पांकी थाना क्षेत्र के नावागढ़ निवासी धर्मेंद्र कुमार, सूरजवन निवासी सतन उरांव व जगन उरांव तथा राधाडीह निवासी राजू साव के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, दो मोटर साइकिल, तीन मोबाइल फ़ोन, लेवी संबंधित एक पर्चा, एक सादा पर्चा और ₹5000 नकद भी बरामद किया है।

एरिया कमांडर को पहुंचाते थे वसूली गई राशि, इनलोगों का भी होता था हिस्सा

एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े उग्रवादियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। उग्रवादियों ने पूछताछ में बताया है कि वे छोटे-बड़े ठेकेदार और राशन डीलर को धमकाकर जेजेएमपी के नाम पर लेवी वसूली करते थे और अपने एरिया कमांडर को वसूल की गई राशि को पहुंचाते थे। वसूल की गई राशि में इनलोगों का भी हिस्सा बंधा हुआ था। उग्रवादियों ने पुलिस को बताया है कि जेजेएमपी के एरिया कमांडर ध्रुवजी उर्फ राजू राम और उसकी पत्नी अनीता के द्वारा संगठन के सदस्यों के माध्यम से पर्चा सटवाकर लेवी की मांग की जा रही थी।

पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल

नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम में पांकी थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कच्छप, पुलिस अवर निरीक्षक ददन गौड़, सहायक अवर निरीक्षक मो सलीम, सहायक अवर निरीक्षक भोला राम, सैट के जवान तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!