आज़ाद दर्पण न्यूज़ : नेपाल में शुक्रवार (3 नवंबर) की देर रात 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में लगभग 128 लोगों की मारे जाने की खबर है। न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में आए भूकंप से कम से कम 128 लोग मारे गए और लगभग 1000 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
नेपाल के जाजरकोट भूकंप में नलगढ़ नगर पालिका की डिप्टी मेयर सरिता सिंह समेत 128 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. नेपाल पुलिस के मुताबिक, भूकंप के कारण पुराने मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
नेपाल मे शुक्रवार रात मे 6.4 तीव्रता का भूकंप की पुष्टि की गई. राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप रात 11:47 बजे आया, जिसका केंद्र पश्चिम नेपाल का जाजरकोट था।
भारत में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके नुकसान की सूचना नहीं
दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और बिहार,झारखंड में भूकंप के तेज झटके, झारखंड के राँची ,पलामू,गढ़वा समेत कई इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत झारखंड में लोग भूकंप के झटकों के वजह से घरों से बाहर निकल गए।