Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : जनता +2 उच्च विद्यालय में मनाई गई गांधीवादी महावीर प्रसाद पाण्डेय की 13वीं पुण्यतिथि

विश्रामपुर : जनता +2 उच्च विद्यालय में मनाई गई गांधीवादी महावीर प्रसाद पाण्डेय की 13वीं पुण्यतिथि

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखण्ड क्षेत्र के गांधी के पक्के अनुयायी महावीर प्रसाद पांडेय की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य आयोजन जनता प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ। विद्यालय परिसर में स्थापित दिवंगत महावीर प्रसाद पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित खास और आम नगरवासियों ने मनीषी महावीर पांडेय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनके सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत के छोटे पुत्र सह सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि विश्रामपुर शिक्षित और विकसित हो। इसके लिए उन्होंने जनता उच्च विद्यालय, जमुना देवी परियोजना कन्या उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालयों की स्थापना कराने के साथ प्रखंड व अंचल की स्थापना कराई। इन सबके लिए कई एकड़ जमीन दान भी किया। वक्ताओं ने कहा कि महावीर प्रसाद पांडेय कोई व्यक्ति नही बल्कि एक विचारधारा थे। हाई स्कूल के प्राचार्य भोला कुमार राय ने दिवंगत महावीर प्रसाद पांडेय के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित प्रमुखजनों ने अवध बिहारी पांडेय, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, मॉडर्न संत पॉल के निदेशक राहुल जैकब, शमशेर आलम, सरिता देवी, नीरज देवी, मंजूर हसन, विजय पेंटर, राजेंद्र कुमार, लालो चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!