गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : स्थानीय गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। मौके पर स्व. पटेल की तस्वीर पर कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र कुमार सहित समारोह में मौजूद शिक्षकों ने माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। तत्पश्चात सभी को एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रो. राजकिशोर लाल ने स्वतंत्रता आंदोलन और आजाद भारत के देशी रियासतों के विलय में सरदार पटेल की निभाई गई अहम भूमिका की सराहना की। वहीं पटेल को देश की एकता व अखंडता का सूत्रधार बताया। प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और ठोस निर्णय लेनेवाले लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से हमें सीख लेने की जरूरत है। प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र विश्वकर्मा ने किया। मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor