नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला स्थित ग्रासिम औद्योगिक संस्थान के सीएसआर विभाग के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, बेलचंपा में मकर सक्रांति के अवसर पर सालाना कार्यक्रम के तहत 1500 अच्छे गुणवत्ता का कंबल वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ग्रासिम रेहला कारखाना के नए संस्थान प्रमुख हितेन्द्र अवस्थी ने बेलचंपा, फरठीया के दस गांव के जरुरतमन्द लोगों के बीच कंबल वितरण करते हुए कहा कि ग्रासिम संस्थान अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा और कृषि कार्य में बेहतरी के लिए उनका संस्थान सामाजिक दायित्व का सक्रियता से पालन करेगी। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के पदाधिकारी अनिल गिरी ने किया। प्रारंभ में लाइजन ऑफिसर नितेश पांडेय ने मुख्य अतिथि हितेंद्र अवस्थी को बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं कंबल वितरण कार्यक्रम के बारे में सीएसआर प्रतिनिधि अनिल गिरी ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में सुविधानुसार पांच स्थल पर कंबल वितरण केंद्र बनाकर चयनित जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। मकर सक्रांति के मौके पर परंपरागत चूड़ा, दही, गुड़ का सबने आनंद उठाया।
Author: Shahid Alam
Editor