नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : मां मैत्राणी योगनी महानिर्वाण दिवस पर रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत कधवन ग्राम में प्रयागराज की धार्मिक सामाजिक ख्यातिप्राप्त संस्था प्रेरणा परमार्थ आश्रम की रेहला शाखा के बैनर तले 200 कंबल का जरूरतमंद के बीच वितरण किया गया। जिला परिषद विजय रविदास, पूर्व सरपंच व वरिष्ठ समाजसेवी युवराज सिंह, रामप्रवेश सिंह,संजू सिंह, दुर्गेश सिंह ,अरुण सिंह ,अखिलेश सिंह, मुन्ना सिंह, नीरज सिंह, मृत्युंजय सिंह, भोला भगत, रणधीर सिंह, राज सिंह, पप्पू सिंह, संजू सिंह आदि ने इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मप्रेमी समाजसेवी रणजीत सिंह ने जबकि कार्यक्रम का संचालन ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बेलचंपा, रेहला के निदेशक अमित सिंह बाबुल ने किया। मौके पर अखिलेश सिंह, विजय रविदास और अरुण सिंह ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
Author: Shahid Alam
Editor