गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : राजकीय कृत स्तरोन्नत उच्च विद्यालय उदयगढ़ में संचालित प्रयोगात्मक परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा 300 से 500 रुपए की अवैध वसूली करने का आरोप परीक्षार्थियों ने लगाया है। जैक की तरफ से हाई स्कूल के छात्रों के बौद्धिक क्षमता का विकास करने व मूल्यांकन में सुधार के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू किया गया था। इसे आंतरिक मूल्यांकन का नाम इसलिए दिया गया क्योंकि इसमें विद्यालय के संबंधित विषय के शिक्षक ही मूल्यांकन का अंक देते हैं। प्रत्येक विषय में अधिकतम 20 अंक निर्धारित हैं। ये अंक लिखित परीक्षा के बाद तैयार होनेवाले रिजल्ट में जोड़े जाते हैं। इसके लिए भी अवैध वसूली किए जाने की सूचना मिली है। वर्ग 9 में 139 और वर्ग 10 में 137 परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हैं। वर्ग 9 की नंदनी कुमारी, दीपक कुमार वरुण यादव, पिंटू कुमार आदि छात्रों ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा में अंक देने के लिए प्रधानाध्यक द्वारा 300 रुपए लिए गए हैं। वहीं वर्ग 10 के लंकेश कुमार, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार, आशीष कुमार आदि छात्रों का कहना था कि परीक्षा में अंक देने के लिए उनसे प्रधानाध्यापक ने 500 रुपए अग्रिम वसूली की है। छात्रों ने ये भी कहा कि गरीब छात्रों का दोहन करने वाले शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाय। वहीं शिक्षकों ने बताया कि सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा का मूल्यांकन संबंधित शिक्षकों से नहीं करा कर प्रधानाध्यापक खुद करते हैं और अंक बांटते हैं। इस बाबत उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई है। पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है।
Author: Shahid Alam
Editor