Home » झारखंड » पलामू » पलामू : बोलेरो जीप से बिहार जा रहा 400 लीटर स्प्रिट इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर जब्त

पलामू : बोलेरो जीप से बिहार जा रहा 400 लीटर स्प्रिट इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर जब्त

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के समीप इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर पुलिस ने गुरुवार की रात बोलेरो जीप (जेएच 09 जे-3321) पर लदा हुआ ब्लू रंग के 10 प्लास्टिक जार में 400 लीटर स्प्रिट को जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुरुवार की रात करीब 11 बजे इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी छतरपुर की ओर से आ रहे उक्त बोलेरो जीप चालक ने पुलिस को देखकर चेकपोस्ट से पहले मेन रोड से पूरब दिशा में जीप ले जाने लगा। शक होने पर पुलिस बोलेरो के पास पहुंची। हालांकि पुलिस को नजदीक आता देख कर चालक बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया। बाद में तलाशी लेने के उपरांत उसपर लदा स्प्रिट तथा बोलेरो को जब्त कर थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि संभावना है कि जब्त स्प्रिट को बिहार में शराब बनाने तथा लोकसभा चुनाव में दुरुपयोग के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि शराब व हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एस‌आ‌ई अविनाश कुमार, सतीश कुमार गुप्ता, नव प्रोन्नत एस आई देवेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस बल शामिल थे ।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!