Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : नगर परिषद के 06 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के 4115 तथा इंटर के 6488 परीक्षार्थी परीक्षा में लेंगे भाग

विश्रामपुर : नगर परिषद के 06 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के 4115 तथा इंटर के 6488 परीक्षार्थी परीक्षा में लेंगे भाग

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत मंगलवार से मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए पूर्ववत छह परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें स्थानीय नप मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्र आर के जनता हाई स्कूल और राजकीय मध्य विद्यालय एक ही कैंपस में आयोजित हो रहा है। वहीं इसके कस्बा रेहला में भी पूर्ववत चार परीक्षा केंद्र में तीन में संत तुलसीदास इंटर कॉलेज, लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला इंटर कॉलेज में मैट्रिक और इंटर तथा गर्ल्स हाई स्कूल रेहला में केवल मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विश्रामपुर नप में बने इन सभी छह परीक्षा केंद्र में एक्स परीक्षार्थी मिलाकर कुल 4115 मैट्रिक बोर्ड के परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें सर्वाधिक 1235 परीक्षार्थी लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगे। वहीं गर्ल्स हाई स्कूल, रेहला में केवल एक रामानुज हाई स्कूल, तोलरा के 350 मैट्रिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावे मिडिल स्कूल, विश्रामपुर में पांडू प्रखंड के प्रियदर्शनी बालिका विद्यालय, महुंगावा, यूपीजी, डालाकला व फूलिया के 357 मैट्रिक परीक्षार्थी माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगें। इनके अलावा आर के प्लस टू जनता हाई स्कूल, विश्रामपुर में 700 तथा संत तुलसीदास इंटर कॉलेज, बीमोड़, रेहला में 953 और आर केजेबी हाई स्कूल, रेहला में 520 मैट्रिक के परीक्षार्थी का परीक्षा परीक्षा देंगे। इधर इंटर के परीक्षा केंद्रों में कूल 6448 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला इंटर कॉलेज, रेहला में सर्वाधिक 2266 इंटर परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा दे रहे हैं। वहीं संत तुलसीदास इंटर कॉलेज, बीमोड़, रेहला में 1854, आरके जनता हाई स्कूल, विश्रामपुर में 1155 तथा आरके जेबी हाई स्कूल, रेहला में 1173 इंटर के विभिन्न संकाय के परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। विश्रामपुर के नए बीडीओ संदीप कुमार को इन सभी परीक्षा केंद्र के उड़नदस्ता दंडाधिकारी और नियंत्रक बनाया गया है। इसके अलावा विश्रामपुर के जनता हाई स्कूल के प्राचार्य भोला कुमार राय तथा मिडिल स्कूल के कमलदेव कुमार को केंद्राधिक्षक तथा रेहला स्थित एसटीडी कॉलेज के पीजी टीचर रितेश कुमार, जेबी हाई स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह केंद्राधिक्षक बनाए गए हैं। इन सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्र पर प्रशासन ने 200 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!