Home » राज्य » बिहार » बिहार : मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक; तेज रफ्तार बस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर

बिहार : मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक; तेज रफ्तार बस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर

घटनास्थल पर घायलों को मदद पहुंचाने के लिए मौके पर पहुँचे ग्रामीण

आज़ाद दर्पण डेस्क : मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई है। दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक के पास एनएच 28 की है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच 28 को सुजावलपुर चौक के पास जाम कर दिया है और हंगामा शुरू कर दिया है। उग्र लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई है। मौके पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस किसी तरह उग्र लोगों को शांत करने में जुटी है।

 

 

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!