Home » झारखंड » पलामू » शहीद पुलिस ऑफिसर दयानंद मिश्रा की 55वीं पुण्यतिथि मनाई गई

शहीद पुलिस ऑफिसर दयानंद मिश्रा की 55वीं पुण्यतिथि मनाई गई

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थाना प्रभारी व अन्य

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत अंतर्गत बीमोड़ चौक स्थित समाधि स्थल पर जाबांज पुलिस ऑफिसर शहीद दयाशंकर मिश्रा की 55वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शहीद की वेदी पर पुष्पांजलि कर रेहला थाना के पुलिस के पदाधिकारी और जवान तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने श्रद्धापूर्वक नमन कर उनके प्रति अपना सम्मान जाहिर किया।आखिर में दो मिनट का सामूहिक मौन रखा गया। इसके पहले शहीद
दयाशंकर मिश्रा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पत्रकार नरेंद्र सिंह व स्थानीय केतातकला निवासी प्रदेश कांग्रेस नेता विजय चौबे ने अपने छात्र जीवन 23सितंबर 69 को आंखो देखी हुई घटना का जिक्र किया। अविभाजित बिहार के समय विश्रामपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दयाशंकर मिश्रा ने इलाके के धनाढ्य जमींदार बद्री पांडेय की सुरक्षा प्रदान कर बस में एस्कॉर्ट कर डाल्टनगंज ले जाने के दौरान बीमोड़ पर चार दुर्दांत अपराधियों के अचानक हमले से रक्षा करने के क्रम में हुई मुठभेड़ में उनकी दिलेरी और शहादत से जुड़े वाक्या की चश्मदीद घटनाओं को सुनाया। इस मुठभेड़ में चारो पंजाब से आए भाड़े के कुख्यात अपराधी मारे गए थे। थाना प्रभारी नेमधारी रजक, सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय ने भी शहीद दयाशंकर मिश्रा के पराक्रम का बखान किए। वहीं बसपा नेता गोपाल राम ने कारगिल शहीद युगंबर सहित अन्य शहीद के नाम पर बीमोड़ पर सिंहद्वार बनाने की आवाज उठाई। सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय ने नप से दो मंजिला शहीद दयाशंकर स्मृति भवन तथा अन्य नागरिक सुविधाएं शीघ्र सांसद बी डी राम के प्रयास आनेवाले समय में मुहैया कराए जाने की जानकारी दी। श्रद्धांजलि सभा में विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल व राजन पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेसी विजयकांत चौबे, रामसरीख पांडेय, चंदन गुप्ता आदि शामिल हुए।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!