नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन अंतर्गत डालटनगंज-गढ़वा रोड रेलखंड के बीच लालगढ़ हाल्ट पर अनाधिकृत अनमैंड क्रॉसिंग पार करते समय रेल लाइन में फंसे बोलरो की टक्कर रफ्तार से आ रही कोयला लदी मालगाड़ी से हो गयी। टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। संयोग अच्छा रहा कि राजहरा की ओर तेजी से आ रही मालगाड़ी को देख सभी बोलेरो सवार और चालक वाहन से जान बचाकर निकल भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद मेन लाइन में खड़ी मालगाड़ी और दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चलते उस लाइन पर आवागमन पांच घंटे तक ठप रहा। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो (जेएच 03 एच-5992) को जेसीबी से निकालकर रेल लाइन से बाहर निकालने के बाद रेल आवागमन सामान्य हो पाया।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डंडा कोटा निवासी कुछ लोग बिहार के नबीनगर से तिलक चढ़ाकर कोयल नदी उसपार के अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान गांव पहुंचने के ठीक पहले रास्ते में पड़नेवाले लालगढ़ हाल्ट के बगल से रेल लाइन को पार करने में बोलेरो का पहिया रेलवे लाइन में फंस गया। अभी वे रेलवे लाइन में फंसे बोलेरो को निकालने का प्रयास कर ही रहे थे कि उन्हें मालगाड़ी आता दिखा। तेज रफ़्तार से मालगाड़ी को आता देख कर बोलेरो में सवार सभी लोग आनन-फानन में बोलेरो से उतर कर भागे, तब जाकर उनकी जान बची।
कई हादसों का गवाह बना है अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग
उल्लेखनीय है कि इस अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग पर हाल के वर्षों में करीब दर्जन भर छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। अब तक यह स्थान कई हादसों का गवाह बना है। इस अनमैंड क्रॉसिंग पर समपार फाटक बनानेे की मांग दो दशक से की जा रही है। विगत वर्षो में दर्जनाधिक रेल फाटक व अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन करनेवाले लालगढ़ के मुखिया धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरे बीस गांव के आवागमन के लिए जरूरी लालगढ़ हाल्ट पर अंडरपास की स्वीकृति मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जाना बेहद निराशाजनक है। मौके पर मौजूद रेल यातायात निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी और गढ़वा रोड आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्स्टर मुन्ना कुमार से लालगढ़ मुखिया ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए गढ़वा जिला की ओर जानेवाली पक्की सड़क पर आवागमन में पड़नेवाले लालगढ़ हाल्ट से गुजरे रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र अंडर पास निर्माण कराने में यथोचित प्रशासनिक सहयोग करने की अपील की।
Author: Shahid Alam
Editor