Home » झारखंड » धनबाद » सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने पर किया पथराव, दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी जख्मी

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने पर किया पथराव, दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी जख्मी

धनबाद डेस्क : जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद थाने का घेराव करने पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों व पुलिस के बीच मंगलवार की रात में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। पथराव की घटना में एक दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना धनबाद जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार की रात में लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी नंबर-07 निवासी रवि भुईयां (26 वर्ष) बाइक पर सवार होकर लोयाबाद थाना से लोयाबाद मोड़ की ओर जा रहा था। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन होने से वह सड़क पर बाइक समेत गिर गया। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

आक्रोशित भीड़ ने किया थाने पर पथराव 

हादसे की सूचना मिलने के बाद लोयाबाद थाना प्रभारी राम कुमार राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और शव को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लेकिन बिना परिजनों को सूचना दिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने पर परिजन व स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन उस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उग्र होकर थाने पर पथराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ को इधर तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पथराव की इस घटना ने पुटकी थाने के दरोगा रंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उपद्रवियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : ग्रामीण एसपी 

घटना के बाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी लोयाबाद थाना में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है। मृतक के परिजन से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरकार की ओर से दिया जाने वाला मुआवजा आश्रितों को दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के उपद्रव में शामिल उपद्रवियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!