नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड और नगर परिषद में बसंत पंचमी पर शिक्षण संस्थान और विभिन्न युवा और किशोर क्लब व पूजा कमिटी द्वारा आयोजित विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना सम्पन्न हुआ। वहीं गुरुवार को अपराह्न में जुलूस निकालकर नजदीक तालाब और नदी में विसर्जन कर मां को नम आंखों से विदाई दी गई। नगर परिषद मुख्यालय और मुख्य कस्बा रेहला के कुछेक शिक्षण संस्थान को छोड़कर अधिकांश में आयोजित सरस्वती पूजा की प्रतिमा को वाहन पर रखकर गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते स्कूली विद्यार्थियों और युवाओं ने जयकारा लगाते हुए विसर्जन जुलूस निकाला। रेहला स्थित सबसे पुराना निजी शिक्षण संस्थान प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी के विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकालकर नगर परिभ्रमण के बाद कोयल नदी में अश्रुपूरित नेत्रों से मां सरस्वती को विदाई दी।
Author: Shahid Alam
Editor