खूंटी डेस्क : जिले से हाइवा व टर्बो ट्रक के टक्कर में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। हादसा खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के घुनसूली व चांपी गांव के बीच हेसला जाने वाले मोड़ के पास हुई है। मृतकों की पहचान सिलादोन निवासी दिनेश पाहन, पंकज मुंडा व सोमा पाहन तथा चेचवादाग निवासी शनिचरवा बाखला के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक हाइवा हुटार से स्टोन चिप्स लेकर कर्रा की तरफ जा रहा था। इस दौरान घुनसूली गांव के समीप हेसला मोड़ के पास विपरीत दिशा से अवैध बालू लेकर आ रहे टर्बो ट्रक से हाइवा की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिसमें टर्बो ट्रक पर सवार चार मजदूर टर्बो ट्रक के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रेन की मदद से टर्बो ट्रक को हटाया और उसके नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद चारों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में अग्रतर करवाई में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor