Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर के खाटीन में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन, बड़ी संख्या में जुट रहे रामभक्त

छत्तरपुर के खाटीन में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन, बड़ी संख्या में जुट रहे रामभक्त

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत अंतर्गत खाटीन (वार्ड-13) में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के वार्षिक महोत्सव के अवसर पर संगीतमय श्रीराम कथा का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। कथा प्रारंभ से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने कथा व्यास पीठ एवं व्यास का विधिवत पूजन किया। पूजन पश्चात श्री अयोध्याधाम से पधारे मर्मज्ञ कथा वाचिका पूज्या पंडित गौरांगी गौरी जी का स्वागत किया गया। कथा वाचिका पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी ने श्रीराम कथा के प्रथम दिन श्रीराम कथा महिमा एवं गुरु महिमा का वर्णन किया। कथा में 7 सदस्यीय संगीत मंडली ने मधुर व मनमोहक भजन प्रस्तुत कर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। मर्मज्ञ कथा वाचिका पंडित गौरांगी गौरी जी ने श्रीमुख से श्रीराम कथा महिमा एवं गुरु महिमा की कथा सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा में श्रद्धालुओं का जबरदस्त हुजूम शामिल हुए। प्रसंग का वर्णन करते हुए पंडित गौरांगी गौरी जी ने कहा कि श्री राम कण-कण में रमण करने वाली शक्ति है और श्री राम की कथा श्रवण करने से इंसान भवसागर से पार हो जाता है। इसकी महिमा जितनी कही जाए, कम ही है। जो भगवान की कथा को श्रवण कर अपने जीवन में चरितार्थ करते हैं उसका जीवन धन्य हो जाता है। गुरु महिमा का वर्णन करते हुए पूज्य गौरी जी ने कहा कि भगवान जगत गुरू हैं, मनुष्य के जीवन में किसी न किसी गुरू की आवश्यकता रहती है। मनुष्य का जीवन बिना गुरू के अधूरा माना जाता है। गुरू के बिना ज्ञान नहीं मिलता और बिना ज्ञान के ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती। जीवन रूपी पतंग की डोर गुरू के हाथ में होने से वे उसे ऊंचाई तक ले जाते हैं, जिससे सही दिशा में चलकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। श्रीराम कथा के द्वितीय दिन शिव-विवाह प्रसंग का वर्णन किया जाएगा। श्रीराम कथा आयोजन में सुबोध प्रसाद, अजय गुप्ता, आर्यन राज, भाजपा नेता जितेंद्र कुमार, भाजपा युवा मोर्चा नेता अजीत प्रजापति, महामंत्री अनमोल मिश्रा, बैजनाथ प्रसाद शौंडिक, उमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, भरत साव, अनिल पासवान, अरुण साव, सुनील गुप्ता, नीरज मिश्रा, अरविंद गुप्ता, अनूप सिंह, दामोदर प्रसाद, सुभाष मिश्रा, सुधीर सिन्हा, गोकुल साव आदि सक्रिय दिखे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!