Home » झारखंड » राँची » रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत हालत में चार शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत हालत में चार शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

पश्चिमी सिंहभूम डेस्क : जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल अगर केंदपोशी तालाबुरु डाउन लाइन पर शनिवार की सुबह क्षत-विक्षत हालत में चार शव बरामद हुआ है। सभी शव रेलवे लाइन पर दो किलोमीटर के दायरे में मिले हैं। रेलवे ट्रैक पर शवों के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चारों लोगों की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है। आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।

एक पुरुष, एक महिला व दो बच्चों का है बरामद शव

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर एक पुरुष व महिला व एक बच्चे का शव बरामद हुआ था। जबकि एक बच्चे के शव को बोरे में बंद कर ट्रैक पर फेंका गया था। शवों की स्थिति देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने हत्या कर शव क रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। अबतक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रह है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।

गांव के लोगों पर हत्या का शक

मौके पर मौजूद आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास स्थित गांव के लोगों ने ही हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक घाटन को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। फिलहाल रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है। शवों के पहचान की कोशिश की जा रही है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही है। शव को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!