पलामू डेस्क : जिले की पुलिस ने एक नाबालिग किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है। नाबालिग किशोर की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। ये पूरा मामला पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव का है। शव की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव निवासी उस्मान मियां के पुत्र मुंतजिर आलम के रूप में हुई है। संदिग्ध परिस्थिति में शव के मिलने के बाद कोयल नदी के शाहपुर पुल को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को हटा दिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव निवासी उस्मान मियां का पुत्र मुंतज़िर आलम बुधवार की रात में किराना दुकान से सामान लेने गया था। लेकिन वह काफी देर तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन खोजबीन के दौरान उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसी बीच परिजन मामले की जानकारी पुलिस को देने पहुंचे थे, तभी उन्हें मुंतजिर के शव मिलने की जानकारी हुई। देर रात में ही घर से कुछ दूरी पर मुंतज़िर आलम का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया, जहां गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम होना था। वहीं परिजनों ने मुंतजिर आलम की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने इस मामले में कुछ संदिग्ध आरोपियों का नाम भी पुलिस को बताया है, जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है।
आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने किया शाहपुर पुल जाम
संदिग्ध परिस्थिति में नाबालिग मुंतज़िर आलम का शव मिलनेे के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुरुवार की सुबह वे लोग मुंतज़िर आलम के शव को एमएमसीएच से लेकर शाहपुर कोयल नदी पूल पर पहुंचे और शाहपुर पुल पर शव को रख कर सड़क को जाम कर दिया। परिजन व ग्रामीण इस घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से बातचीत तथा उन्हें आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया। चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी नेे बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। परिजनों ने कुछ आरोपियों का नाम बताया था, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

Author: Shahid Alam
Editor