Home » झारखंड » पलामू » पलामू : घर से लापता युवती का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेमी की शादी में बन रही थी बाधा, इसलिए प्रेमी ने ही कर दी हत्या

पलामू : घर से लापता युवती का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेमी की शादी में बन रही थी बाधा, इसलिए प्रेमी ने ही कर दी हत्या

पलामू डेस्क : जिले में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। शादी में बाधक बन रही प्रेमिका को प्रेमी ने रास्ते से हटाने के लिए पहले उसकी हत्या कर दी, फिर उसके शव को पेड़ से लटका दिया। पूरा मामला पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सैनी गांव का है। मृतका की पहचान सैनी गांव निवासी रेशम कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी अरविन्द को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछ्ताछ कर रही है।

घर से लापता लड़की का पेड़ से लटका मिला शव

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सैनी गांव निवासी रेशम कुमारी पिछले कुछ दिनों से घर से लापता थी। उसका मोबाईल भी बंद था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया था। अंततः परिजनों ने लड़की के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस द्वारा लड़की की खोजबीन जारी ही थी कि इस बीच ग्रामीणों ने रविवार को एक युवती का शव सैनी गांव से कुछ दूर सुनसान जगह पर पेड़ से लटका हुआ पाया। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान लापता युवती रेशम कुमारी के रूप में की। युवती का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पाटन थाना को दी। जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर युवती के शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के ली भेजा।

प्रेमी की शादी में प्रेमिका बन रही थी बाधा, इसलिए कर दी हत्या 

मिली जानकारी के अनुसार रेशम कुमारी का अरविन्द नाम के युवक के साथ पिछले एक वर्ष से अधिक समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जबकि दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसी बीच अरविन्द की शादी किसी दूसरे जगह तय कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी अरविन्द की दूसरे जगह होनेवाली शादी में प्रेमिका रेशम बाधा उत्पन्न कर रही थी। ऐसे में अपनी कहीं और शादी के लिए प्रेमी अरविन्द ने ही प्रेमिका रेशम की पहले हत्या कर दी और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के संबंध में पाटन थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि थाना क्षेत्र से लापता युवती का शव बरामद किया गया है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी अरविन्द को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!