Home » राज्य » बिहार » बिहार में भीषण सड़क हादसा, मशहूर भोजपुरी गायक छोटु पांडेय समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार में भीषण सड़क हादसा, मशहूर भोजपुरी गायक छोटु पांडेय समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार डेस्क : बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसे में मशहूर भोजपुरी गायक छोटू पाण्डेय समेत नौ लोगों की मौत हो गई है। हादसा रविवार की देर शाम में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास हुआ है। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर दूसरे लेन में सामने से आ रहे हैं ट्रक के स्कार्पियो की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक व स्कार्पियो पर सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी शवों को अस्पताल भेजा।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भोजपुरी गायक छोटु पाण्डेय तथा अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ यूपी जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित देवकली गांव के पास पहुंचे, उनकी स्कॉर्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी तथा अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में कौन-कौन हैं शामिल

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी शवों को अस्पताल भेजा। पुलिस द्वारा सभी की शिनाख्त कर ली गई है। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार मशहूर भोजपुरी गायक बक्सर जिले के इटाढ़ी गांव थाना क्षेत्र निवासी छोटू पाण्डेय, उनके लेखक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शशि पाण्डेय, अनूप पाण्डेय व बागिस पाण्डेय, बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी प्रकाश राय, कानपुर के खानदेवपुर नई बस्ती काशी गांव निवासी अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव, मुंबई के हनुमान नगर चेंबूर तिलक नगर निवासी अभिनेत्री आंचल, तथा बाइक सवार कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी दधिबल सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!