नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पंचायती राज्य विभाग एव सॉल्यूशन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड के बघमनवा पंचायत सचिवालय के सभागार में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गया। इसमें सभी वार्ड सदस्यों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया, ताकि ग्राम सभा का संचालन सुचारू रूप से हो सके। साथ ही वार्डवासी के जरिए इसका लाभ पोषक क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर पूनम सिंह और आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि संविधान के 73वें संशोधन के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज्य व्यवस्था की स्थापना, ग्राम पंचायत विकास योजना सहित वार्ड सदस्यों की भूमिका, सामाजिक अंकेक्षण, महिला एवं बाल समितियां तथा इत्यादि विषय पर वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रखण्ड समन्वयक सतीश कुमार व अखिलेश कुमार भी मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor