गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : होली ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका अनु सिंह के 35वर्षीय पति अशोक सिंह की मौत इलाज के दौरान रिम्स (रांची) में हो गई है। मृतक अशोक सिंह छत्तरपुर थाना क्षेत्र के देवगन (महुगाई) गांव के निवासी थे और कुमियाही गांव स्थित क्रशर में कार्य करते थे। उनके दो बच्चे आर्यन और नंदनी उसी ब्राइट लैंड स्कूल में पढ़ते हैं। जो बेसहारा हो गए हैं। शिक्षिका अनु सिंह के पति के मौत पर ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में शोक सभा आयोजित कर स्कूल परिवार द्वारा मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर स्कूल के संचालक सह अध्यक्ष अंजना मिश्रा व निदेशक राजेश मिश्रा ने घोषणा किया कि शिक्षिका अनु सिंह जब तक चाहे ब्राइट लैंड स्कूल में अपनी सेवा दे सकती हैं। साथ ही उनके दोनो बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी स्कूल प्रबंधन वहन करेगा।
Author: Shahid Alam
Editor