पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना क्षेत्र में बाइक हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो छात्र हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना शनिवार के दोपहर करीब 1:00 बजे की है। हादसा पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदनीनगर मुख्य पथ स्थित रन्ने-भरी गांव के पास हुआ है। मृतकों की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी लाल सूरज कुमार तथा छोटु भुईयां के रूप में हुई है। जबकि घायलों में परसिया गांव के ही दीपक कुमार प्रजापति व हिमांशु कुमार पासवान शामिल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया है।
परीक्षा देकर घूमने निकले थे छात्र
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परसिया गांव निवासी लाल सूरज कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ नौवीं कक्षा की परीक्षा देने पांकी थाना क्षेत्र के रन्ने-भरी स्थित स्तरोन्नत+2 उच्च विद्यालय गया था। परीक्षा देने के बाद चारों दोस्त घूमने के ख्याल से एक ही बाइक पर सवार होकर सलगस की तरफ गांव की ओर चले गए। उधर से लौटने के दौरान बाइक की तेज रफ्तार के कारण रन्ने-भरी स्थित छलका पुल के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पेड़ से टकराते हुए पुल के नीचे गिर गयी।
एक छात्र की मौके पर ही मौत, दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
हादसे में छात्र लाल सूरज कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हादसे के बाद सूड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया लोकनाथ यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस व अन्य स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के पांकी सीएचसी पहुंचाया। हालांकि पांकी सीएचसी ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल छोटु भुईयां की भी मौत हो गई। वहीं सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक कुमार पासवान को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। जबकि एक अन्य घायल छात्र हिमांशु कुमार का इलाज सगालिम में किया गया।
एक बाइक पर चार सवारी, तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
हादसे में मारे गए व घायल हुए सभी छात्र नाबालिग हैं तथा नौवीं कक्षा की परीक्षा दे रहे थे। हादसे का मुख्य कारण एक ही बाइक पर चार लोगों को सवार होना व तेज रफ्तार से बाइक चलाना सामने आया है। उल्लेखनीय है कि आजकल युवाओं व नाबालिग किशोरों में स्पोर्ट्स बाइक तथा तेज रफ्तार का क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है हैं और युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बाइक राइडिंग से दूर रखें। वहीं बालिग युवा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए संतुलित रफ्तार में बाइक चलाएं। साथ ही जिंस जगह पर हादसा हुआ है वहां तीखा मोड़ है। ऐसे में वहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor