गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत क्षेत्र में बनकर तैयार बंद पड़े शौचालयों को चालू करने व रखरखाव और साफ सफाई के साथ सभी मूत्रालयों को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन छत्तरपुर इकाई ने कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया है कि छत्तरपुर शहर में रोजाना स्वास्थ्य सहिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, इलाज कराने वाली महिलाएं सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरत से हजारों महिलाएं आती हैं। परंतु महिला सशक्तिकरण का नारा देनेवाले नुमाइंदों को तनिक भी चिंता नहीं है मल-मूत्र त्यागने जैसी अनिवार्य प्राकृतिक क्रियाओं के लिए इन महिलाओं को कितनी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और मानसिक यातनाएं झेलनी पड़ती है। ऐपवा की महिला नेत्रियों ने कार्यपालक पदाधिकारी से उक्त समस्यायों के त्वरित निदान की मांग की है। साथ ही पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्माण कराने को कहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देंगे तो हफ्ते दिन बाद इन सवालों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा और आंदोलन से उत्पन्न होने वाले नागरिक समस्याओं के लिए सरकारी महकमा जिम्मेवार होंगे। मांग पत्र सौंपने वालों में दीनादाग के पूर्व मुखिया सह एपवा नेत्री अनीता देवी, संगीता देवी, ममता देवी, संगीता उरांव, मुन्नी देवी आदि शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor