गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : हर वर्ष गर्मी के दस्तक देते ही छतरपुर नगर पंचायत के लोग पेयजल संकट से परेशान और हलकान हो जाते हैं और नगर पंचायत को पेयजल संकट को दूर करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वर्ष की गर्मी ने इलाके में अपनी दस्तक दे दी है और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इलाके में पेयजल संकट गहराने का डर लोगों को सताने लगा है, क्योंकि इलाके के कई चापानल बोर और कुएं अभी से ही सूखने लगे हैं। नगर पंचायत में संभावित पेयजल संकट के मद्देनजर नगर पंचायत के युवा समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने कार्यपालक अधिकारी को पेयजल संकट से निबटने के लिए ज्ञापन सौंपकर अविलंब जल मीनारों और चापानलों की मरम्मत की मांग की है। ज्ञापन में विभिन्न विकास मदों से नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगाए गए सोलर जल मीनारों की अविलंब मरम्मत कराने, नगर क्षेत्र के पेयजल कूपों की मरम्मत और सफाई सुनिश्चित कराने, विभिन्न वार्डों में खराब पड़े सभी चापानलों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करवाने, नगर मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर लगाए गए ठंडे पानी के इलेक्ट्रॉनिक प्याऊ जो लगते ही खराब पड़े हैं उनकी मरम्मत करवाने और खरीदारी में हुई धांधली की जांच कराने, पीएचईडी विभाग से संपर्क कर नगर के पांच पांडव पहाड़ी पर बन रहे पानी टंकी को शीघ्र शुरू कराने आदि की मांगें प्रमुख रूप से शामिल है। अरविंद ने कहा कि लोगों की समस्याओं से नगर पंचायत बेपरवाह है जबकी लोग हर साल लाखों रुपए का टैक्स देते हैं। सरईडीह मोड़ के पास लगा हुआ हाई मास्ट लाइट और हालिया दिनों लगाए दर्जनों स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं लेकिन नगर पंचायत उदासीन है। ऐसे में जनता की समस्याओं के मद्देनजर उसके निराकरण की कार्रवाई नगर पंचायत अगर शीघ्र नहीं की तो वे नगरवासियों के सहयोग से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Author: Shahid Alam
Editor