पलामू डेस्क : सब्जी जिले में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर अपराधियों ने जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मेदिनीनगर निवासी श्यामसुंदर साव के रूप में हुई है। घटना मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कांदु मुहल्ला की है। हालांकि परिजनों ने हमलावरों की पहचान कर पुलिस को उनका नाम बता दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है।
सब्जी लेकर घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्याम सुन्दर साव बेलवाटिकर से सब्जी खरीदने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपराधियों की संख्या चार बताई जा रही है। अपराधियों द्वारा फायरिंग में श्यामसुन्दर साव के कमर, पीठ और गला समेत चार जगहों पर गोली लगी। गोली मारने के बाद दो अपराधी बाइक से तथा दो अपराधी पैदल ही रेलवे कॉलोनी की तरफ भाग गए।
जमीन विवाद में हत्या किए जाने की आशंका
घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर में भर्ती करवाया। लेकिन जांच के उपरान्त चिकित्सकों ने श्याम सुन्दर साव को मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में श्याम सुंदर साव की गोली मारकर हत्या की गई है। उल्लेखनीय है कि श्याम सुन्दर साव ठेकेदारी का भी कार्य करते थे। घटना के बाद परिजनों ने आरोपियों की पहचान कर पुलिस को सभी के नाम बात दिए है।
क्या कहना है एसडीपीओ का
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गोली मारने वालों की पहचान कर ली गई है। तीन दिन पहले ही आरोपियों के साथ श्याम सुंदर साव की बहस हुई थी। पूरे मामले में पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है। वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी भी कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor