चतरा डेस्क (मामून रशीद) : निवर्तमान डीसी अबू इमरान के अच्छे कार्यों को जारी रखूंगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और आगामी लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना मेरी प्राथमिकता होगी। ये बातें चतरा जिले में नवपदस्थापित उपायुक्त घोलप रमेश गोरख ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। घोलप रमेश गोरख को उपायुक्त का प्रभार सौंपे जाने के बाद समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उपायुक्त अबू इमरान ने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त घोलप रमेश गोरख ने मौके पर उपस्थित जिले के अधिकारियों से परिचय लिया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए काम करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिया। उन्होंने कार्यों को अकारण लंबित न रखने के निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी प्राथमिकता होगी। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना है। इसके लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग अपेक्षित है। आज से जिला प्रशासन का पूरा फोकस चुनाव की तैयारियों पर रहेगा। साथ ही अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चतरा शकील अहमद एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने उपायुक्त को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
Author: Shahid Alam
Editor