पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना परिसर में मंगलवार को देर शाम में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पांकी मुख्यालय के सद्भावना समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पांकी के अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह ने की। बैठक में पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, प्रोबेशनर आईपीएस सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी, पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो, पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम तिवारी शामिल हुए। बैठक में पांकी में शांति व सदभावनापूर्ण माहौल में महाशिवरात्रि पर्व को मनाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं मस्जिद चौक के पास विवादित स्थल पर लगने वाले तोरण द्वार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत दोनों पक्षों के बीच आपसी समन्वय बन गया तथा बैठक एक सुखद निर्णय के साथ संपन्न हुआ।
सर्वसम्मति से सद्भावना विकास मंच का हुआ गठन
बैठक में सर्वसम्मति से पांकी प्रखंड मुख्यालय में सद्भाव व शांति कायम रखने हेतु सद्भावना विकास मंच का गठन किया गया, जिसके पदेन अध्यक्ष पांकी के अंचलाधिकारी को मनोनीत किया गया। वहीं प्रमुख, पुलिस निरीक्षक, बीडीओ, थाना प्रभारी, उपप्रमुख, श्रीरामजानकी मंदिर के अध्यक्ष व सचिव, राहेवीर पहाड़ी शिव मंदिर के अध्यक्ष व सचिव, अंजुमन इस्लाहुल मूसलेमीन के सदर व सेक्रेटरी, पांकी पूर्वी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य तथा पांकी पश्चिमी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य सद्भावना विकास मंच के पदेन सदस्य होंगे। इसके अलावा सद्भावना समिति के पूर्व चयनित दोनों पक्षों के सभी सदस्य सद्भावना विकास मंच के भी सदस्य होंगे।
सद्भावना विकास मंच की द्वारा ही विवादित स्थल पर लगाया जाएगा तोरण द्वार
बैठक में सर्वसम्मति से सद्भावना विकास मंच के गठन के उपरांत महाशिवरात्रि व ईद मिलादुन्नबी पर्व को मनाने को लेकर कई सुखद निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सद्भावना विकास मंच द्वारा ही मस्जिद चौक पर महाशिवरात्रि तथा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तोरण द्वार लगाया जाएगा। तोरण द्वार को पर्व के दो दिन पूर्व लगाने तथा पर्व के दूसरे दिन हटाने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा की जवाबदेही सद्भावना विकास मंच की ही होगी।
भड़काऊ गाना बजाने और भावना को आहत करनेवाली टिप्पणी करने पर होगी कारवाई
बैठक में निर्णय लिया गया कि हिंदू अथवा मुस्लिम पक्ष किसी दूसरे पक्ष के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ गाने नहीं बजाएंगे। यदि किसी पक्ष या व्यक्ति द्वारा इस तरह का काम किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी पक्ष के द्वारा सोशल मीडिया वह अन्य किसी जगह पर भी भावना को आहत करने वाला धार्मिक पोस्ट अथवा टिप्पणी नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वाले के विरुद्ध पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। वहीं प्रोबेशनर आईपीएस सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने कहा कि पर्व के दौरान किसी तरह के भड़काऊ व असमाजिक काम को करनेवाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख व पदाधिकारियों के साथ-साथ श्रीराम जानकी मंदिर के अध्यक्ष मुरली प्रसाद, सचिव उपेंद्र कुमार, अंजुमन इस्लाहुल मूसलेमीन के सदर अबुल हसन, राहेवेर पहाड़ी शिव मंदिर के अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सचिव सुभाष चंद्र सिंह, अंजुमन इस्लाहुल मूसलेमीन के सरपरस्त नेहल अंसारी, चतरा सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पाण्डेय, शंकर प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष तौकीर आलम, चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामूल आजाद, समसुद्दीन अंसारी, मारूफ अंसारी, आफताब आलम, अजित कुमार, प्रेमचंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, जयकिशोर प्रसाद, सुनील सिंह, पप्पू यादव, राजेश गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता, लखन कुमार आदि उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor