Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर : महाशिवरात्रि को लेकर थाना प्रभारी ने किया बैठक

छत्तरपुर : महाशिवरात्रि को लेकर थाना प्रभारी ने किया बैठक

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : जिले के छत्तरपुर थाना के नवपदस्थापित थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कार्यभार संभालने के बाद थाना परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर संभ्रांत लोगों एवं पत्रकारों के साथ बैठक की। उपस्थित लोगों ने नए थाना पदाधिकारी का स्वागत किया। इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। अमन चैन व आपसी मिल्लत कायम रखने को लेकर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने क्षेत्र में विकास व कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना व जलाभिषेक शांतिपूर्ण तरीके से करने पर चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र में होनेवाली समस्यायों व उनके निराकरण पर भी चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार का क्षेत्र में विवाद हो तो जिम्मेवार लोग उसे सुलह कराने का हर संभव प्रयास करें। किसी भी सूचना का सत्यापन पुलिस से कराएं। शांति व्यवस्था भंग करने वालों की पहचान कर उन्हें तत्काल रोकें। हर छोटी बड़ी सूचना पुलिस से साझा करें ताकि समय रहते ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। मौके पर एसआई राहुल कुमार, धर्मवीर यादव, प्रमुख उर्मिला कुमारी, उपप्रमुख संतोष यादव, पोखराज चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया गणेश सिंह, लवलेश यादव, राजेंद्र यादव, मुन्ना चंद्रवंशी, नसरुल्लाह, पंकज चौरसिया, टिंकू ठाकुर, प्रमोद यादव, बदरुद्दीन अंसारी, गुड्डू अंसारी, उपेंद्र पासवान, हारून खान, कैलाश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!