Home » झारखंड » चतरा » चतरा : डीडीसी ने जिले के नोडल पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

चतरा : डीडीसी ने जिले के नोडल पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के समाहरणलय स्थित सभा कक्ष में आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पीपीटी के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव-2024 की समीक्षा की गयी। सभी नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत अपने-अपने कोषांग को सौंपे गये कार्यों का निष्पादन करेंगे। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रोस्टर के अनुसार समय-समय पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि गठित सभी कार्यात्मक कोषांग अपने-अपने कोषांगों में सभी कार्यों का निष्पादन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, निदेशक डीआरडीए, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा व सिमरिया एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!