Home » झारखंड » पलामू » पलामू : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रेहला व विश्रामपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

पलामू : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रेहला व विश्रामपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत विश्रामपुर और रेहला थाना में महाशिवरात्रि और आसन्न रमजान महीना शुरू होने के आलोक में दोनों नए थाना प्रभारी की अध्यक्षता में थाना परिसर में गुरुवार को थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के शांतिप्रिय विशिष्टजन और जनप्रतिनिधि के साथ शांति समिति के साथ ही परिचयात्मक बैठक हुई। इसमें आगत लोगों ने एक स्वर से गंगा-जमुनी तहजीब की तरफदारी की। साथ ही मिल्लत के साथ पर्व मनाने का संकल्प जताया। रेहला थाना के थाना प्रभारी संतोष कुमार दास और विश्रामपुर थाना के थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे ने आगत लोगों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत शांति और अमन-चैन तथा सौहार्द से दोनों समुदाय को मिलकर एक-दूसरे के त्यौहार मनाने तथा आदर करने की अपील की। वहीं रेहला थाना परिसर में अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने पर्व-त्योहार के महत्व और भारतीय संस्कृति की मिलीजुली संस्कृति की खूबसूरती की चर्चा करते हुए सर्वधर्म समभाव की वकालत की। रेहला के थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधि और विशिष्ठजन से थाना क्षेत्र में वर्षो से चला आ रहा सांप्रदायिक सौहार्द को आगे भी बनाए रखने की गुजारिश की। साथ ही थाना क्षेत्र में अमन और सौहार्द के लिए सबका सहयोग और अपेक्षित सुझाव देने का आग्रह किया। बैठक का संचालन प्रो नंदलाल शुक्ल ने किया। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, पूर्व जिप सदस्य फिरोज खान, नगर पार्षद नजमुदीन नूरी, नरेंद्र कुमार गुड्डू, बसपा नेता गोपाल राम, जेएमएम नेता एमामुल हक गुड्डू, कांग्रेस नेता नियाजुद्दीन अंसारी, विजय, पारसनाथ पाल, विजय शंकर गुप्ता आदि शामिल हुए।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!