Home » झारखंड » पलामू » छत्तीसगढ़ के आर्केस्ट्रा कलाकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म कांड के फरार आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के आर्केस्ट्रा कलाकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म कांड के फरार आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप मुख्यालय के मेन बाजार रोड में तीन दिन पहले ऑर्केस्ट्रा डांसर के गैंगरेप का फरार प्राथमिकी अभियुक्त गोलू चंद्रवंशी उर्फ शुभम ने घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को मेदनीनगर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं उसे न्यायालय के आदेश से न्यायायिक हिरासत में केंद्रीय कारा, मेदिनीनगर भेज दिया गया। विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस अपराधिक मुकदमे में तीनों नामजद अब जेल के अंदर है। दो प्राथमिकी अभियुक्त रेहला थाना के उरसुला ग्राम निवासी व ऑर्केस्ट्रा अनाउंसर इन्देश रवि तथा पांडू थाना के कुलिया ग्राम निवासी म्यूजिशियन अजय रवि को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। जबकि ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर गोलू चंद्रवंशी उर्फ शुभम ने गुरुवार को पुलिसिया दवाब में घटना के 72 घंटे बाद न्यायालय में सरेंडर किया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!