Home » देश » प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर 300 रुपए सब्सिडी एक साल बढ़ी, 10 करोड़ परिवार को फायदा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर 300 रुपए सब्सिडी एक साल बढ़ी, 10 करोड़ परिवार को फायदा

आज़ाद दर्पन डेस्क :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या और लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने उज्‍जवला योजना को लेकर बड़ा ऐलान क‍िया है. दरअसल मोदी सरकार ने उज्‍जवला योजना पर 300 रुपये सब्सिडी अगले एक साल के ल‍िए बढ़ा दी है. इस फैसले के बाद अब मह‍िलाओं को 31 मार्च 2025 तक उज्‍जवला योजना पर सब्‍स‍िडी का लाभ मिलेगा. जानिए इसके अलावा मोदी सरकार ने क्या-क्या फैसला लिया है। बता दें कि केन्‍द्र सरकार के उज्जवला योजना के इस फैसले से 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के तहत दी जाने वाली 300 रुपये की सब्सिडी की समय सीमा को 31 मार्च 2025 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी गई है।

पीयूष गोयल ने आगे बताया कि आज यानी गुरुवार को कैबिनेट बैठक में छह फैसलों पर मुहर लगी है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी. लेकिन अब इसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!