राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू एसपी के निर्देश पर बुधवार को पुलिस ने अवैद्य शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान थाना क्षेत्र के सरसोत गांव में चल रहे अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया । अभियान का नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि अवैध भट्ठी से करीब 4 क्विंटल जावा महुआ के साथ ही निर्मित शराब बरामद किया गया। जावा महुआ, निर्मित शराब एंव शराब बनाने के कई उपकरण को नष्ट कर दिया गया है । हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। चोरी छिपे चल रहे अवैध शराब भट्ठी और धंधेबाजों के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगी ।इस अभियान में पथरा पिकेट प्रभारी एएसआइ मंटू कुमार सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor