राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : राजद छात्र के पलामू जिला अध्यक्ष आनंद यदुवंशी ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुल सचिव को आवेदन देकर हुसैनाबाद स्थित एक के सिंह महाविद्यालय में माइग्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि माइग्रेशन फॉर्म उपलब्ध नहीं रहने के कारण प्रवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें फार्म के लिए विश्वविद्यालय कार्यालय में जाना पड़ता है। जबकि नियमानुसार उक्त फॉर्म महाविद्यालय को उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय से ही माइग्रेशन फॉर्म तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
Author: Shahid Alam
Editor