नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के वार्ड-10 के पांडेयपुर निवासी निर्धन खेतिहर मुमताज अंसारी के घर में की मंगलवार मध्यरात्रि में अचानक आग लग लग गई। आगलगी की इस घटना में घर का स्टोर रूम और गोशाला जल गया। इसके अलावा आंगन में रखे अरहर फसल के लगभग दो सौ बोझा पूरी तरह जलकर कर राख हो गया। आग लगने का तत्काल कारण की जानकारी नहीं हो पाई है। इस संबंध में रेहला थाना और विश्रामपुर अंचल में अग्नि पीड़ित परिवार के मुखिया मुमताज अंसारी ने दो लाख की कुल संपत्ति नुकसान होने का रिपोर्ट दर्ज कराया है। आगलगी से तबाही झेल रहे पीड़ित परिवार के मुखिया मुमताज अंसारी ने बताया कि मंगलवार रात्रि में पूरा परिवार रोजा के इफ्तार करने के बाद खा-पीकर सोए हुए थे। अचानक आंख खुलने पर आग की लपटों में अपने घर के सामने के स्टोर रूम और गोशाला से आग की लपटें निकल रही है। इसके बाद उसने परिजन को जगाने के साथ ही आसपास के लोग को चिल्लाकर आग बुझाने के लिए मदद मांगी। पड़ोसियों के सहयोग से घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस बीच स्टोर रूम, गोशाला तथा अरहर फसल के सारे बोझे जलकर नष्ट हो गए। वहीं गोशाला में बंधे दुधारू गाय-बछड़ा और छह बकरियां भी जलकर जख्मी हो गए। विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने अग्नि पीड़ित निर्धन परिवार को सीओ से सहाय्य मद से आर्थिक सहयोग दिलाने का दिलासा दिया है। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक मनोज अंबेडकर ने मौके पर जाकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor