Home » झारखंड » पलामू » पांकी : गन्ने की खड़ी फसल में लगी आग, कई एकड़ में लगा फसल जलकर राख

पांकी : गन्ने की खड़ी फसल में लगी आग, कई एकड़ में लगा फसल जलकर राख

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड में गन्ने की खड़ी फसल में आग लगने से दर्जनों एकड़ में लगा फसल जलकर राख हो गया। घटना पांकी थाना क्षेत्र के परसावां गांव की है। बुधवार को दोपहर में अचानक गन्ने की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के अन्य खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आगलगी की इस घटना में आग ने परसावां में दर्जनों एकड़ में लगे गन्ना की फसल को जलाकर राख कर दिया। घटना की सूचना पाकर प्रोबेशनर एसपी सह पांकी थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। देर शाम करीब 5:00 बजे पांकी पुलिस तथा ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, दर्जनों किसानों के साल भर की मेहनत राख हो चुकी थी। अगलगी की घटना के भुक्तभोगी किसानों ने स्थानीय प्रशासन से आगलगी घटना में हुए नुकसान का आकलन कर मुआवज़े की मांग की है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण पहले गन्ना लगे एक खेत में आग लगी थी, जिसके बाद देखते ही देखते आग आस पास के अन्य खेतों में फैल गई और दर्जनों एकड़ में लगा फसल खाक हो गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!