रांची डेस्क : जिले के बेड़ो में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना गुरुवार देर शाम की है। अपराधियों ने बेड़ो में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी मंडी में घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान बेड़ो निवासी शंकर कच्छप (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से आसानी से फरार हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद बेड़ो के महावीर चौक को जाम कर दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सब्जी लेकर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
घटना का संबंध में मृतक के साला सुनील तिर्की ने बताया कि अब वह अपने बहनोई शंकर कच्छप के साथ साप्ताहिक सब्जी मंडी से सब्जी लेकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और शंकर कच्छप को गोली मार दी। गोली लगने के बाद शंकर कच्छप बाइक समेत गिर गया। घटना के बाद शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर तत्काल शंकर को बेड़ो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। परंतु चिकित्सकों ने सीएचसी में जांच के उपरांत शंकर कच्छप को मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बेड़ो महावीर चौक जाम
शंकर कच्छप की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बेड़ो के महावीर चौक को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन घटना में संलिप्त हत्यारों की तत्काल गिरफ़्तारी, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे थे। हत्याकांड व जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ प्रताप मिंज और बीडीओ राहुल उरांव, बेड़ो थाना प्रभारी रोशन कुमार, लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव, नरकोपी थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और जाम नहीं हटाया। करीब 6 घंटे तक जाम रहने के बाद एसडीएम उत्कर्ष कुमार और ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय भी मौके पर पहुंचे। परिजनों द्वारा उन्हें ज्ञापन देने के बाद रात करीब 12 बजे जाम हटा। इधर मृतक के भाई शंभू कच्छप ने बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की गहनता से छानबीन कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor