पलामू डेस्क : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पलामू कांग्रेस कार्यालय के सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि पलामू कांग्रेस की ऐतिहासिक धरती रही है। यहां के कांग्रेसजनों में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह है, जिसे मजबूती के साथ जगाए रखना है। कांग्रेस का एजेंडा है कि लोकसभा चुनाव में प्रखंड स्तर पर बूथ कमेटी तक पार्टी की योजना व विचारधारा को मजबूती से आम जनता के बीच रखना है ताकि हम अपने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से जीत दिला सके। हमारा वर्तमान लक्ष्य लोकसभा के क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा समन्वय समिति एवं प्रखंड समन्वय समिति का गठन करना, साथ ही इंडिया गठबंधन दलों के साथ समन्वय बनाने हेतु प्रमुख कार्यकर्ताओं की टीम गठित करना, जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी एवं मंडल कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के बीच कार्य विभाजन करना, बूथ स्तरीय कमेटी का गठन करना, आईएनसी साथी लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना, बूथ कमेटी के पदाधिकारी के बीच कार्य विभाजन करना तथा प्रत्येक मतदाताओं तक संपर्क स्थापित करने की कार्य योजना तैयार करना है ।मतदाता सूची के साथ बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर मतदान क्षेत्र एवं मतदाता को चिन्हित करना तथा संबंधित बूथों से अधिकतम मत प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना हमारी प्राथमिकता है। हमें बूथ सम्मेलन में भाजपा की केंद्र सरकार की विफलताओं को एवं कांग्रेस की गारंटी तथा गठबंधन झारखंड सरकार की उपलब्धियां को प्रचारित करना, संबंधित जिले में ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रमुख मुद्दों को चिन्हित करना होगा ताकि केंद्रीय नेता चुनाव प्रचार के दौरान उन मुद्दों को जनता के बीच रख सके। हमारे कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम लोगों ने जिला से गांव-पंचायत तक सभी बूथों पर तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारी पूरी कर ली है। आगे जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि मोदी सरकार झूठ की सरकार है, जिसने जनता को धर्म-मजहब के नाम पर उलझा कर केवल ठगने का काम किया है। पलामू की जनता ऐसे निकम्मे जनप्रतिनिधियों से उब चुकी है, जिनकी वजह से शहर का विकास बहुत पीछे छूट गया है। अब यहां की जनता बदलाव चाहती है। जनता का भाजपा से अब मोहभंग हो गया है। इसलिए इस बार पलामू लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को लोग भारी मतों से जिताएंगे। बैठक में प्रदेश सचिव रामाशीष पांडे, शिक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, तारकेश्वर पासवान, शमीम अहमद राईन, शंकर पांडेय, नसीम खान, नफीस खान, सत्येंद्र सिंह, अमरेश पांडेय, अशोक तिवारी, सन्नू खान, सुरेश पाठक, अजय साहू, जितेंद्र कमलापुरी, सिद्धनाथ प्रसाद गुप्ता, अशोक पासवान, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, मिठू खान, रामचंद्र दीक्षित, घुरा तिवारी, परीक्षित दुबे, मुन्ना खान, गणेश रवि, रविंद्र तिवारी, छोटू पाठक, चिंतामणि तिवारी, अनिल सिंह, प्रमोद यादव, रिंकू सिंह, सुरेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र राम, अशोक सिंह, विद्या सिंह चेरो, मुकेश सिंह, शेर खान, ऋषि पांडेय, सुनील पासवान, अभय पांडेय, सुरेंद्र भैया, मनोज चंद्रवंशी, उमेश यादव सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor