नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के उटारी रोड प्रखंड मुख्यालय के सिरहा में अवस्थित प्राचीन व चमत्कारिक तथा मिनीधाम के नाम से विख्यात शिवसंपत धाम मंदिर परिसर में राधाकृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर आधारित रासलीला का मंचन सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पलामू के सांसद बीडी राम ने वृंदावन से आए रासलीला के कलाकारों द्वारा बालक कृष्ण के बाल लीलाओं की जीवंत प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से सामाजिक वातावरण निर्मल तथा सद्भावपूर्ण हो जाता है। उन्होंने मंदिर के बाबधाम के तर्ज पर निरंतर हो रहे निर्माण और विकास के लिए समिति के अध्यक्ष और जिप सदस्य अरविंद सिंह को धन्यवाद दिया। साथ ही इसमें यथेष्ठ सहयोग का वायदा किया। इस मौके पर मंदिर निर्माण तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने सांसद विष्णु दयाल राम के संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यरूप से सिंचाई, पेयजल और सड़क निर्माण आदि को क्रांतिकारी तथा अति प्रशंसनीय बताया। साथ ही उपस्थित एक हजार से अधिक इलाकाई श्रद्धालु महिला-पुरुष को आसन्न लोस चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का हाथ उठाकर समर्थन का वायदा कराया। प्रारंभ में सांसद व उनके साथ आए भाजपा नेता प्रफुल्ल सिंह, वरीय नेता विभाकर पांडेय, ईश्वरी पांडेय आदि ने ने बालस्वरूप कृष्ण और हनुमान की आरती उतारी। मंदिर प्रबंध समिति ने सांसद सहित सभी मंचासीन अतिथियों को बुके तथा शॉल देकर सम्मानित किया। मौके पर समिति के पदाधिकारी रघुवीर सिंह यादव, अगस्त तिवारी, डॉ योगी सिंह, सुनील सिंह, बसंत ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor