राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह की विधायक निधि से हरिहरगंज शहरी क्षेत्र स्थित सियारभुका बटाने नदी के किनारे श्मशान शेड का निर्माण कराया जाएगा। उक्त योजना का एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विधायक ने शहरवासियों के चिरप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है। इस शेड में दो शवों का एक साथ दाह संस्कार किया जा सकता है।इस अवसर पर एनसीपी नेता मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, अजय कुमार सिंह,लखन सिंह,वैश्य जागृति मंच के भोला प्रसाद गुप्ता, संजय जायसवाल रुद्र, विश्वदीप कुमार, निरंजन प्रसाद, शिव गुप्ता, बीनू जायसवाल, विकास विश्वकर्मा, रिंकू शौंडिक, जे पी गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor