नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : होली व रमजान पर्व को लेकर शनिवार को विश्रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने किया। बैठक में होली पर्व सद्भावनापूर्वक मनाने तथा रमजान के पाक महीने में शांति व्यवस्था बनाए रखने का दोनों समुदाय ने रजामंदी जताई। थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि पुलिस असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है। शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय ने कहा कि कोई भी सूचना पुलिस के साथ साझा करें। किसी भी अफवाह मे नही पड़ें। बैठक में सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय, देवनारायण सिंह, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, सलीमुद्दीन अंसारी, मनीष कुमार, समाजसेवी विजय कुमार रवि, संजय उपाध्याय, विशाल चौधरी, शशिकांत चंद्रवंशी, अरुण गुप्ता, किशोर कुमार, दयाल विश्वकर्मा, विकास चौबे, दिलीप चौधरी, राज कुमार मेहता सहित दोनों समुदाय के लोग शांति समिति की बैठक में मौजूद थे।
पांडु थाना में भी शांति समिति की बैठक सम्पन्न
इधर पलामू के पांडु थाना परिसर में भी रमजान तथा आसन्न होली पर्व को लेकर थाना में प्रभारी सीओ सह बीडीओ रणवीर कुमार की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र से आए दोनों समुदाय के खास और आम लोगों की बैठक हुई। इसका संचालन पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने किया।बैठक में थाना प्रभारी सौरभ सुमन, एसआई बीडी सिंह, विजय कुमार रजक मौजूद थे। बीडीओ सह सीओ ने आचार संहिता के नियम और प्रावधान को पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। बैठक में दोनों समुदाय के आए प्रतिनिधियों ने मिलजुलकर होली और रमजान त्योहार मनाने की रजामंदी जताई। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि और प्रदेश शिक्षक नेता सिंटू सिंह, इदरीश अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद पासवान, डी एन सिंह, रामनवमी पूजा समिति कजरुकला के पदाधिकारी जवाहर पासवान ने अपने विचार वयक्त किया।
Author: Shahid Alam
Editor