राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के आठ परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई । इस संबंध में बीपीएम रेखा कुमारी ने बताया कि 45 विद्यालयों के कुल 1624 परीक्षार्थियों के लिए सीता प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कटैया, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय तेंदुआ, खड़गपुर, बालक मध्य विद्यालय हरिहरगंज, मध्य विद्यालय ढकचा,मवि पचमो केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें 1569 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 55 अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने शांतिपूर्वक तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी सेंटर सुप्रीटेंडेंट को बधाई दी है।
Author: Shahid Alam
Editor