Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर : साप्ताहिक बाजार चीरू में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

छत्तरपुर : साप्ताहिक बाजार चीरू में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड अंतर्गत पंचायत चीरू और हुटुकदाग के ग्रामीणों द्वारा हेनहे चारमुहान बाजार प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन साप्ताहिक बाजार के एक वर्ष पूर्ण होने किया गया। समारोह का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियीं को बाजार समीति के द्वारा फूल माला से सम्मानित किया गया। भोजपुरी गायक व्यास मगध सम्राट सुदर्शन यादव ने सुमिरन देवी पाचरा से व एक से बढ़ कर एक होली गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिन पांडे के द्वरा किया गया। मौके पर कार्यक्रम में मुखिया राजेन्द्र सिंह, समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद यादव (चीरू), सोमारू यादव, भरत सिंह, गणेश यादव, जनेश्वर यादव, बच्चन जी, लवलेश यादव (राजद प्रखंड अध्यक्ष), दीपक पांडे, धनंजय पांडे, रामदेव यादव, नरेश सिंह, अशोक पासवान, सुखदेव यादव, दिनेश यादव, अवधेश यादव, विसंभर यादव, बीरेंद्र यादव, उमेश उरांव, शंकर यादव, प्रमोद यादव, चंदेव यादव, संतोष यादव, साघु यादव,वीरेंद्र यादव, मिथलेश यादव, राकेश ठाकुर (जिला सचिव राजद), सूर्यदेव यादव, रामजतन यादव सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

error: Content is protected !!