पलामू डेस्क : जिले के सदर थाना पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ़ पहली बार बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित राइस मिल के पास से 10 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी साइबर अपराधी किराये के मकान में रहकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 08 कंप्यूटर, 23 मोबाइल व कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछ्ताछ कर ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अब तक इन लोगों द्वारा कितने लोगों के साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के चियांकी इलाके में राइस मिल के पास किराये के मकान में कुछ संदिग्ध लोग कई दिनों से रह रहे हैं। सूचना के सत्यापन के उपरांत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर साइबर अपराधी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर रखा था, जिसके कारण वे भागने में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने मौके पर से 10 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर अपराधी झारखंड के रांची, हजारीबाग, धनबाद व बोकारो जिला के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।
Author: Shahid Alam
Editor