राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के अंधारीबाग गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक पुराने मामले में फरार चल रहे वारंटी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष-2018 में हुए मारपीट के एक मामले में आरोपी था। उसपर न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। इसके बावजूद उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Author: Shahid Alam
Editor