चतरा डेस्क : जिले की पुलिस को अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के प्रतापपुर थाना की पुलिस ने 13.7 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर का नाम आदित्य कुमार है। उसने अपने एघारा स्थित घर में अफीम छुपाकर रखा था। प्रोबेशनर एसपी सह प्रतापपुर थाना प्रभारी शुभम खण्डेलवाल ने प्रतापपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने की कारवाई
इस संबंध में प्रोबेशनर एसपी सह प्रतापपुर थाना प्रभारी शुभम खण्डेलवाल ने बताया कि जिले के एसपी विकास पांडेय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एघारा टोला में आदित्य कुमार के घर में अफीम छुपा कर रखा गया है। सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी टीम का गठन कर एघारा टोला स्थित आदित्य कुमार के घर में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान उसके घर से प्लास्टिक के डब्बे में छुपा कर रखा गया 13.7 किलो अफीम बरामद हुआ है। पुलिस ने अफीम को बरामद करते हुए तस्कर आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि तस्कर के घर से बरामद अफीम की कीमत करीब 70 लाख रुपये है।
अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं अफीम तस्कर के तार
प्रोबेशनर एसपी सह थाना प्रभारी शुभम खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फेंस ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर आदित्य कुमार अफीम तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हुआ है। वह अफीम को इसका अवैध रूप से कारोबार करने वाले व्यापारियों को बेचा करता था। उसने पूछताछ के क्रम में पुलिस को इस गोरखधंधे में शामिल कई अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस उनलोगों पर भी नजर रख रही है। जल्द ही इस धंधे में शामिल अन्य लोगों पर भी कारवाई की जाएगी।
Author: Shahid Alam
Editor