Home » झारखंड » राँची » लातेहार : पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है गिरफ्तार नक्सली

लातेहार : पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है गिरफ्तार नक्सली

लातेहार डेस्क : जिले की पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर माओवादी के सबजोनल कमांडर नागेश्वर भोक्ता उर्फ नेशनल गंझु को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे गारू थाना क्षेत्र के मिर्चाइया जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के झिरमतकोना गांव का रहने वाला है।

गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार 

इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खरवार का दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के लिए गारु थाना क्षेत्र के मिर्चाइया और इसके आसपास के जंगल में भ्रमणशील है। गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद एसपी ने बरवाडीह डीएसपी वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर कारवाई का निर्देश दिया। विशेष पुलिस टीम ने तत्काल एक्टिओन मोड में आते हुए नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी कर छापामारी आरंभ कर दिया। पुलिस की टीम जैसे ही मिर्चाइया जंगल में पहुंची, वैसे ही नक्सली जंगल का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गए। इस दौरान भागने के क्रम में नागेश्वर भोक्ता दस्ते से बिछड़ गया और पुलिस के गिरफ्त में आ गया। पूछताछ के क्रम में नागेश्वर ने बताया कि वह छोटू खरवार के दस्ते में सबजोनल कमांडर के रूप में कार्यरत था।

कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है गिरफ्तार नक्सली 

शनिवार को एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नेशनल गंझू उर्फ नागेश्वर भोक्ता की गिरफ्तारी के बाद जब उसकी छानबीन की गई तो पता चला कि वह 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस को यह भी बताया कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए वे लोग जंगल में इकट्ठा हो रहे थे। लेकिन पुलिस के आने के कारण उनकी योजना असफल हो गई और सभी नक्सली वहां से भागने को मजबूर हो गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर 12 से अधिक नक्सली हिंसा के मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। इसके अन्य अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नागेश्वर भोक्ता की गिरफ्तारी से माओवादियों को बड़ा नुकसान हुआ है तथा इससे छोटू खरवार का दस्ता भी कमजोर हुआ है।

नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाया जा रहा छापामारी अभियान

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर इन दिनों लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छोटू खरवार और उसके दस्ते के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसके लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी वेंकटेश कुमार के अलावा गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, रंजन कुमार पासवान, अजीत कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!